प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक की तिथि घोषित हो गई है। इस बार यह बैठक 25 जून को होटल कान्हा श्याम में होगी। इसमें मुंबई दुरंतो को नियमित किए जाने का मुद्दा एक बार फिर से उठना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा मुंबई के लिए एक और ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से चलाने, गोरखपुर वंदे भारत का संचालन प्रयागराज से सुबह करने, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट करने आदि का सुझाव प्रस्ताव के रूप में सदस्य देंगे।
यह सुझाव रेलवे बोर्ड भेजे जाएंगे। 200 से अधिक प्रस्ताव इस बैठक में रखे जाएंगे। जिन सुझावों को जोनल स्तर पर ही निपटाया जा सकेगा, उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू होगी। इस बैठक में आगरा, झांसी, इलाहाबाद मंडल के कुल 48 सदस्यों को हिस्सा लेना है। इसमें 10 सांसद भी शामिल होंगे। जिसमें सात लोकसभा के सांसद व तीन राज्यसभा सदस्य भी होंगे। सांसद अपने क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के लिए लोकलुभावन प्रस्ताव भी लेकर आएंगे और उन्हें संस्तुति भी मिलना तय है। प्रयागराज में फूलपुर से सांसद प्रवीण पटेल, इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह भी इसमें शामिल होंगे। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बैठक की तैयारी की जा रही है। बैठक में जो भी प्रस्ताव आएंगे, उन पर नियमतः कार्रवाई की जाएगी।