कल्याणपुर: गंगागंज में प्रेमिका की वजह से एक परिवार टूट गया। आए दिन दंपती के बीच विवाद होने के बाद पति ने शुक्रवार शाम कमरे का दरवाजा बंद कर फंदा लगा जान दे दी। पांच दिन पहले ही उनकी पत्नी घर लौटी थीं।गंगागंज निवासी योगेंद्र सिंह बिल्हौर तहसील में संग्रह अमीन व अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष थे। पत्नी रीना ने बताया कि पति का गोविंद नगर क्षेत्र की एक महिला से प्रेम प्रसंग था। इसको लेकर अक्सर विवाद होता था। तीन माह पहले रीना बच्चों को लेकर बिल्हौर में ही किराए पर रहने लगीं।
पांच दिन पहले ही पति के पास लौटी थीं। रीना ने बताया कि मायके वालों ने पति की प्रेमिका को समझाया गया तो उसने मकान व मोबाइल नंबर बदल लिया। इससे पति अवसाद में रहने लगे। शुक्रवार शाम कमरे में योगेंद्र का शव फंदे से लटका मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।