कानपुर: इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस की नौकरी लगवाने का झांसा देकर बाबूपुरवा की युवती से तीन लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता कहकशां सिद्दीकी के मुताबिक किदवई नगर में एप्टेक एकेडमी में एयर होस्टेस बनने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
संचालक अभिनव श्रीवास्तव से उनका संपर्क हुआ था। उसने तीन लाख रुपये में प्रशिक्षण के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने की बात कही। बातों में फंसकर उसने 50 हजार पहले दे दिए। छह माह प्रशिक्षण के बाद ढाई लाख और ले लिए। इसके बाद जब नौकरी के लिए बात की तो एयलाइंस की फर्जी ईमेल भी भेज दी। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।