मिडिल क्लास के लिय ये बाइक जो 79950 रुपये में देगा 60 का माइलेज…

By Arun Kumar

Updated on:

अगर आप तो दो पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट एक लाख से कम है। तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आज 1 लाख से कम की कीमत पर दो पहिया वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अच्छा माइलेज भी देगा।

बढ़ती महंगाई के साथ इंडियन टू व्हीलर बाजार में 1 लाख रुपये (1 lakh rupees) से कम कीमत वाली बाइक्स की हाई डिमांड (high demand) है। इस सेगमेंट में 100cc इंजन पावरट्रेन तक हाई माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलें ऑफर की जा रही हैं।

Honda Livo की बात करे तो यह लाइट वेट बाइक के साथ ही इस का वजन 113 kg है। जिसे इसे सड़क पर हाई स्पीड (High Speed) में कंट्रोल करना आसान है।

Honda Livo बाइक के फीचर्स और माइलेज

Honda Livo में 109.51 cc का इंजन के साथ हाई माइलेज बाइक 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट (torque generated) करती है।

बता दें कंपनी का दावा है कि इस बाइक 60 kmpl की हाई माइलेज (high mileage) मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 79950 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर (Offer in showroom) की जा रही है। जो टॉप मॉडल 1.03 लाख ऑन रोड पर आता है। Honda की इस न्यू जनरेशन बाइक में डिजिटल कंसोल (digital console) दिया गया है।

Livo KeyHighlights
Engine Capacity109.51
ccMileage60 kmpl
Transmission4 Speed Manual
Kerb Weight113 kg
Fuel Tank Capacity9 litres
Seat Height790 mm

Honda Livo में डिस्क ब्रेक

इस ड्रम बाइक ने डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन महाजूद हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर और 18 इंच के टायर साइज (tyre size) मिलते हैं।

Honda Livo का इंजन

अगर बता करे Honda Livo की तो इस बाइक में 109.51 cc का धाकड़ वाला इंजन मिलता है। इस बाइक में हाई माइलेज बाइक 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

FAQ

Q. होंडा लीवो गाड़ी की कीमत कितनी है?

A. ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है

Q. होंडा लीवो 1 लीटर में कितना माइलेज देती है?

A. होंडा लिवो के ओनर्स ने बताया है, लिवो का रियल माइलेज 60 किमी/लीटर है। यह commuter bikes का 69% बेहतर माइलेज देता है।

Q. होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी कौन सी है?

A. Honda shine 100

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment