नया फीचर के साथ Whatsapp का नया अपडेट, जानिए क्या है इसकी खासियत

By Arun Kumar

Updated on:

Advertisements

Meta: मेटा का बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (Whatsapp) पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता हैं। यह एक सोशल मीडिया (social media) प्लैटफ़ॉर्म है। जिसका जीवन में उपयोगिता भी बढ़ गई है। सुविधाओ को और बेहतर बनने के लिए कंपनी इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant messaging app) को लगातार अपडेट करती रहती है।

Android के लिए Whatsapp का नया फीचर

Whatsapp ने नया फीचर एंड्रॉयड ऐप के लिए नया अपडेट लाया है। इसमें WABetaInfo के मुताबिक, Android Beta वर्जन 2.24.16.7 में देखा जा सकता है। अभी तक Beta Testers के लिए जारी नहीं किया गया है। हालाँकि, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने WhatsApp को अपडेट कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Whatsapp पर डबल टैप फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर अब डबल टैप फीचर (double tap feature) को उपयोगकर्ताओं को संदेशों पर जल्दी से प्रतिक्रिया देने के लिए डिज़ाइन हुआ है। इंस्टाग्राम (Instagram) के डबल टैप फीचर की तरह, जहाँ Double Tap करने पर प्रतिक्रिया के रूप में एक दिल का इमोजी (Emoji) भेजा जाता है।

नया फीचर कैसे करेंगा काम

नया अपडेट में Whatsapp फीचर मीडिया व्यूअर स्क्रीन के रिएक्शन शॉर्टकट (Reaction Shortcuts) के साथ पेश कर रहा है। इस के तहत आप WABetaInfo ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें दिखाया कि WhatsApp कैसे कैसे कार्य करता है। यूज़र किसी मैसेज पर डबल टैप कर कैसे रिएक्शन दे सकते हैं।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment