NEET UG 2024 : NEET परीक्षा को पास कर पाते हैं यह बच्चे अभी जानें –

By Divya Yadav

Published on:

NEET UG 2024
Advertisements

NEET UG 2024 : हर बच्चे का सपना होता है की वह बड़ा होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनें अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह काफ़ी संघर्ष करता है, तो अगर आप भी उनमे से एक हैं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें क्योंकि आज हम आपको NEET परीक्षा के बारे मे बताएँगे जिसकी मदद से आप एक अच्छे मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन ले सकेंगे !

NEET परीक्षा क्या है ?

NEET UG 2024
NEET UG 2024

NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस) एक राष्ट्रीय लेवल का काफ़ी कठिन एग्जाम है जो की NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसको पास करने के बाद बच्चे मेडिकल कॉलेजस मे MBBS या BDS करने के लिए जाते हैं और अपना एक अच्छा करियर बना पाते हैं !

Read More:- Tulip Turbine: Tulip Turbine लगवाएँ और पाएं बिजली के बिल से छुट्टी –

NEET परीक्षा कौन दे सकता है ?

NEET परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए उससे ज्यादा आपकी उम्र कितनी भी हो आप NEET परीक्षा को दे सकते हैं और परीक्षा को पास करके एक अच्छे मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हैं !

NEET के क्या फायदे हैं ?

NEET परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार हैं –

● यह परीक्षा पास करके आप अपने अंकों के हिसाब से अपने मर्जी के मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हो !

● इस परीक्षा के माध्यम से आप एक अच्छे मेडिकल कॉलेज से MBBS या BDS जैसे बड़े कोर्स कर सकते हो और शानदार करियर बना सकते हो !

● मेडिकल कॉलेज के लिए ये एकमात्र एंट्रेंस एग्जाम है जिसे पास करके आप अपने मर्जी के मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हो !

NEET का एग्जाम पैटर्न किस तरह है ?

NEET एग्जाम का पैटर्न कुछ इस प्रकार का है –

कुल प्रश्न – 180 / कुल अंक – 720

रासायन विज्ञान 45 प्रश्न – 180 अंक
भौतिक विज्ञान 45 प्रश्न – 180 अंक
वनस्पति विज्ञान 45 प्रश्न – 180 अंक
जंतु विज्ञान 45 प्रश्न – 180 अंक

NEET के लिए कैसे अप्लाई करें ?

NEET का एग्जाम हर साल मई के महीने मे आयोजित किया जाता है इसमें अप्लाई करने का प्रोसेस काफ़ी आसान है –

● NEET की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करें !

● आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे पूछी गयी अपनी सारी जानकारी एयर जरूरी डाक्यूमेंट्स
अपलोड करदें !

● इसके बाद डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से फॉर्म की पेमेंट करदें आपका NEET फॉर्म अप्लाई हो जायेगा !

FAQ-

NEET किस उम्र के छात्र दे सकते हैं ?


-NEET देने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है !

नीट की परीक्षा कब होती है ?


-NEET परीक्षा साल मे एक बार मई के महीने मे आयोजित की जाती है !

इसका कटऑफ क्या होता है ?


-NEET परीक्षा का कटऑफ हर साल अलग-अलग होता है !

Leave a comment