हिस्ट्रीशीटर के भतीजे का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

मेरठ : हिस्ट्रीशीटर के भतीजे का इंटरनेट पर अवैध पिस्टल के साथ वीडियो प्रसारित हो रहा है। आरोपित लोगों में दहशत बनाने के लिए हथियारों के साथ कई रील बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर चुका है। आरोपित ने एक महिला की जबरन धान की फसल भी काट ली है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्‌ढा निवासी रियाज पुत्र फैय्याज किठौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 15 से अधिक मुकदमें दर्ज है।

हिस्ट्रीशीटर के भतीजे जावेद अपना दबदबा बनाने के लिए अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर रहा है। वहीं, गांव निवासी फरीदा पत्नी युनुस ने जावेद पर जबरन धान की फसल काटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जावेद के परिवार के कई लोग बदमाश है और जेल जा चुके है। जिस कारण आरोपित उन्हें आए दिन परेशान करता रहता है और उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। उन्होंने थाने में शिकायत की तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर देते हुए उसकी हथियारों संग वीडियो भी दी।वहीं, एसपी देहात राकेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए किठौर थाना प्रभारी को तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a comment