लखीमपुर। एक युवक ने भाभीसे नाराज होकर अपने दो साल के भतीजे की बांके से काटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। हत्या के बाद वह खून लगा बांका लेकर कोतवाली जा पहुंच गया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भतीजे को मार डाला है।
घटनास्थल
पुलिस उसे गिरफ्तार कर घटनास्थल पर लेकर गई, जहां से शव बरामद किया गया।सोमवार की दोपहर 12 बजे कस्बा इंद्रपुरी निवासी अनिल टाफी दिलाने के बहाने अपने भाई कौशल कुमार के दो वर्षीय बेटे हिमांशु को आटो पर बैठाकर पलिया रोड पर दो किमी दूर ले गया।
किनारे गन्ने के खेत में वह हिमांशु को ले गया और बांके से बच्चे को काट दिया। फिर उसी आटो से खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा। पुलिसकर्मियों से बोला कि उसने भतीजे की हत्या कर दी है और शव गन्ने के खेत में छोड़ आया है। बच्चे की मां सरिता देवी का कहना है कि देवर अनिल को शक था कि उसके किसी से अवैध संबंध हैं।
पुलिस की पूछताछ में
पुलिस की पूछताछ में अनिल ने भी अवैध संबंधों का जिक्र किया है। अनिल ने बताया है कि भाभी का चाल चलन ठीक न होने के कारण उसने अपने भतीजे को मौत के घाट उतारा है। भाभी को सबक सिखाने के लिए भतीजे को मार डाला, ताकि भाभी को गलत करने का अहसास हो।सीओ महक शर्मा सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हत्या के साक्ष्य जुटाए। दिव्यांशु व हिमांशु दो भाई थे, जिसमें हिमांशु छोटा था। चाचा अनिल के साथ वह ही खेला करता था।
दो दिन पूर्व भी घर में विवाद हुआ था, तो उस दौरान भी उसने यह धमकी दी थी, लेकिन परिवारवालों ने इस धमकी पर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद से वह इस फिराक में था।
मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया
मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि अनिल अंडे बेचने जाता था और कई तरह के नशे का भी आदी था, जिसके कारण परिवार के लोग उससे नाराज रहते थे।