आगराः लाइन हाजिर सिपाही अपनी पत्नी को बंधक बनाने के आरोप में फंस गया है। जगदीशपुरा थाने में सिपाही के खिलाफ पत्नी को बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शराब के नशे में
ससुरालीजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में सिपाही पर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। सिपाही के मामा को भी साजिश रचने के आरोप में आरोपित बनाया है।हापुड़ की देवलोक कालोनी के रहने वाले सुखवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि पुत्री सविता की शादी वर्ष 2005 में खैर, अलीगढ़ के सतेंद्र चौधरी से की थी।
आगरा पुलिस लाइन में
सतेंद्र छह माह से आगरा पुलिस लाइन में है और जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया में किराए पर रहता है।आरोप है कि वो शराब पीकर आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। सात जनवरी को उसने बेटी को बुरी तरह पीटा था।
उसका मोबाइल छीन लिया था। बेटी ने किसी से फोन लेकर जानकारी दी थी।दस जनवरी की सुबह सिपाही ने अपने अलीगढ़ के मामा वीरपाल सिंह की मदद से बेटी को कहीं ले जाकर कैद कर दिया है। बेटी के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर पिता ने जगदीशपुरा थाने में पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर आनंदवीर ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में महिला अकेले घर से जाते दिखाई दी है। उसकी तलाश की जा रही है।