यूपी न्यूज। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक गजब का मामला सामने आया है। जिले के बड़गांव थाना पुलिस को विद्युत विभाग कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का संज्ञान न लेना महंगा पड़ गया। कार्रवाई न होने से नाराज विद्युत विभाग के जेई ने थाने का कनेक्शन कटवा दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाये उल्टा पेट्रोल मैन को ही हिरासत में ले लिया।
पूरा मामला
संविदाकर्मी लाइनमैन से मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज बड़गांव बिजली घर पर तैनात कर्मचारी बिजलीघर पर धरना देकर बैठ गए। पीड़ित लाइनमैन का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए शिकायतकर्ता पेट्रोलमैन को ही थाने पर बैठा लिया।
नाराज ऊर्जा निगम
इससे नाराज ऊर्जा निगम कर्मियों ने थाने का विद्युत कनेक्शन काट दिया।जेई मुकेश कुमार के नेतृत्व में संविदाकर्मी पेट्रोलमैन अमीचंद, पवन कुमार व संदीप सोमवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत सांवतखेड़ी गांव में चेकिंग एवं बकाया वसूली के लिए गए थे। एक महिला के घर में चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।
आरोपितों के खिलाफ तहरीर
संविदाकर्मी थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर शिकायतकर्ता पेट्रोलमैन संदीप को थाने पर बैठा लिया। उधर, थाने पर दो लाख से अधिक का बकाया होने पर ऊर्जा कर्मियों ने बड़गांव थाने का कनेक्शन काट दिया।