Bajaj ने करवाया ट्रेडमार्क: भारत की पहली CNG Bike को मिल सकता है Fighter नाम…

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

ऑटो वर्ल्ड। भारत की बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो(Bajaj Auto) की ओर से अब जल्‍द ही देश की पहली CNG Bike आ रही है।

Bajaj ने नाम कराया Trademark

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक नए नाम को ट्रेडमार्क (trademark) के लिए दायर किया है। कंपनी ने इसे Fighter नाम को ट्रेडमार्क के लिए दायर किया। इस के साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इस नाम से CNG Bike को जल्द ही ला सकती है।

कंपनी ने पिछले महीने करवाया था Bruzer नाम ट्रेडमार्क

बीते महीने में कंपनी ने एक और नाम को ट्रेडमार्क करवाया था। कंपनी ने ट्रेडमार्क में ब्रूजर (bruiser) नाम से भी करवाया है। ऐसे में अनुमान है कि कंपनी की ओर से भविष्‍य में दूसरी सीएनजी बाइक्‍स में इसका उपयोग किया जायेगा।Bajaj Auto की ओर से जल्‍द ही सीएनजी बाइक को लॉन्‍च (CNG bike launched) किया जाएगा। कंपनी ने इस बाइक को 18 जून को बाजार में ला सकती है। लेकिन इसके पहले CNG Bike को कई बार टेस्‍टिंग (Testing) के दौरान देखा गया। कैसे होंगे CNG Bike फीचर्सभारत की पहली CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट (circular led headlight), छोटे साइड व्‍यू मिरर, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, कवर्ड सीएनजी टैंक, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड और अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स मिलने वाला हैं। इसमें कंपनी एक से ज्‍यादा वेरिएंट (Variants) को ऑफर करने की संभावना है।

पहले लीक हुई थी यह डिटेल

सीएनजी बाइक के डिजाइन (Design) की जानकारी के मुताबिक लॉन्‍च (launch) से पहले ही लीक हो गई थी। लीक हुए ब्‍लूप्रिंट में बाइक (bike in blueprint) की चेसिस, सीएनजी और पेट्रोल टैंक (CNG and petrol tank) की जानकारी सामने आई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक लीक हुई जानकारी से पता चल रहा था कि बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम (double cradle frame) को दिया जा सकता है जिसके साथ सिलेंडर (Cylinder) को रोकने के लिए ब्रेसिस (braces) लगे होंगे। बाइक में सीएनजी के सिलेंडर (CNG cylinder) को सीट के नीचे दिया जा सकता है।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment