सावधान : इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालते वक्त इन चीजों का रखे ध्यान, वरना जा सकती है जान…

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

इन्वर्टर टिप्स। तापमान इतना बढ़ गया है की नमी का कुछ पता ही नही। अक्सर गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा बढ़ जाता है। यही कारण है की बिजली कटौती भी खूब होती है। इस समस्या का एक ही हल है इन्वर्टर, जो हमारे लिए आधार है। अगर आपके पास इन्वर्टर है तो आपको उसमें पानी का इस्तेमाल तो जरूर करना चाहिए।

क्या आप जानते हैं इन्वर्टर में पानी डालने से भी आपके इन्वर्टर को खतरा है –

अक्सर लोग जब मर्जी होता है, और थोड़ा दिक्कत होता है तुरंत लोग पानी डाल देते हैं। पर आप इन्वर्टर में पानी कैसे डाल रहे हैं?

इन्वर्टर में चरणों का ये हैं तरीका

पानी उपयोग करें –

अगर आप इन्वर्टर में पानी भरा रहे हैं। अगर आप सामान्य नल का पानी, या फिर मिनरल वाटर का उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इससे आपकी इन्वर्टर बैटरी खराब (inverter battery bad) हो सकती है। इससे गैस बनेगी और बड़ा विस्फोट हो सकता है।

इन्वर्टर में पानी भरने का तरीका

अक्सर कई बार देखा गया है बहुत से लोग हैं की बैटरी में पानी भरते समय इन्वर्टर को चार्ज (charge the inverter) करना बंद नहीं करते, जोकि यह बहुत बड़ा खतरा कर सकता है।

चार्ज करते समय पानी डालने से बैटरी फटने की बहुत संभावना होती है। इस का मुख्य कारण बैटरी से निकलने वाली गर्म गैस है। हमेशा इस बात को याद रखें कि बैटरी में पानी भरने के पहले 30 मिनट इन्वर्टर को चार्ज करना बंद कर दें जिससे इन्वर्टर का बैटरी ठंडा हो सके।

पुरानी इन्वर्टर बैटरी की जाँच करें

कई बार ऐसा भी देखा गया है की लोग पैसे की बचत के लिए सस्ती से सस्ती बैटरी खरीदने लगते हैं। जो अच्छी कंडीशन में नहीं मानी जाती है।

पुरानी बैटरियों से गैस रिसाव की संभावना ज्यादा होती है। अगर समय-समय पर ऐसी बैटरियों की जांच न हो तो ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप इलेक्ट्रीशियन से संपर्क करें और इसे तुरंत ठीक करवाएं। जिससे खतरे से बचा जा सके।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment