हत्या का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

बस्ती। बस्ती शहर में रह रही सिद्धार्थनगर की एक बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के रौता चौराहा अमरुतहिया की बताई गई है। मृत महिला के देवर ने सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाने में तहरीर दी थी। घटनास्थल बस्ती होने के कारण वहां जीरो एफआइआर दर्ज कर मुकदमा कोतवाली बस्ती को स्थानांतरित कर दिया गया।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया निवासी परागदत्त ने तहरीर में बताया कि उनकी 65 वर्षीय भाभी राधिका देवी पत्नी रमाकांत पांडेय ने अपनी पूरी चल व अचल संपत्ति बेटी के पुत्र माता प्रसाद पाठक पुत्र अष्टभुजा निवासी रौता चौराहा अमरुतहिया थाना कोतवाली बस्ती को वसीयत कर दिया था।वसीयत के बाद उनके नाती माता प्रसाद अपनी नानी राधिका देवी को 16 अक्टूबर को उनके घर पड़िया से अपने घर ले आए। लाते समय कहा कि वह उनकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे। बताया कि 18 अक्टूबर को परिवार के लड़के चंद्रकिशोर पांडेय को माता प्रसाद ने फोन कर बताया कि उनकी नानी राधिका देवी की मृत्यु हो गई है। मृत्यु का कारण पूछने पर बताया कि वह कमरे में फिसल कर गिर कर घायल हो गईं थी।सूचना मिलने के बाद परागदत्त व अन्य लोग बस्ती पहुंचे और शव को सिद्धार्थनगर पड़िया स्थित अपने गांव ले आए। यहां पहुंचने के बाद शव को अच्छी तरह देखा तो मृतका के सिर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान दिखे।

सिर में लगे सभी घाव किसी कठोर वस्तु जैसे ईंट, पत्थर, लोहे के राड या किसी धारदार हथियार के हमले से आए प्रतीत हो रहे थे। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया है।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment