लखनऊ : नकलीदवाओं की बिक्री रोकने के लिए सख्त उपाय किए जा रहे हैं। अब हर जिले में एक-एक जिला औषधि नियंत्रक नियुक्त किया जाएगा। अभी औषधि निरीक्षक ही जिले में दवाओं के नमूने लेते हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजते हैं। अभी जिला स्तर पर उनकी निगरानी के लिए कोई तंत्र नहीं हैं।औषधि निरीक्षक मनमाने ढंग से काम न करें, इसके लिए इनके ऊपर औषधि नियंत्रक बैठाया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभागने औषधि नियंत्रक के 77 पद सृजित किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। औषधि निरीक्षक के खाली 89 पदों को भरने के लिए भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती प्रस्ताव भेजा गया है। अभी औषधि निरीक्षक के कुल 198 पद हैं जिनमें से 109 भरे हुए हैं। नई भर्ती होने से दवाओं के नमूने अधिक से अधिक लिए जा सकेंगे। वहीं खाद्य निरीक्षकों के 585 पदों में से 72 पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए विभाग की ओर से आयोग को भर्ती प्रस्ताव भेजा गया है।