संभल : पत्नी से विवाद क्या हुआ,युवक ट्रेन से कटकर जान देने जा पहुंचा। रेलवे लाइन के छह स्लीपरों पर बकायदा सुसाइड नोट लिखकर आत्मघाती कदम के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक पर लेटे युवक की जान ट्रेन की चपेट में आने के बावजूद बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार की शाम तकरीबन पांच बजे एक मालगाड़ी अलीगढ़ से चंदौसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान अजमत नगर के निकट रेल की पटरी पर सबर सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके सिर और चेहरे पर चोट आई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने ट्रेन गुजरने के बाद पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घायल को
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक के भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि सबर सिंह का पत्नी से दो दिन से विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।