कानपुर। नगर निगम ने गृहकर बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले जोन पांच ने 428 बकाएदारों को नोटिस दी थी। अब जोन चार ने 210 बकाएदारों को नोटिस दी है, इन पर करीब चार करोड़ रुपये बकाया है। 15 जनवरी से कुर्की की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली का लक्ष्य पांच अरब रुपये रखा है, अभी तक ढाई सौ करोड़ रुपये वसूली हो सकी है। सभी जोनों के बड़े बकाएदारों को नोटिस के साथ ही वार्ड और जोनल कार्यालय में सूची लगाई जा रही है। जोनवार करीब 30 करोड़ रुपये बकाया वसूलने के लिए नोटिस देने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 413 करोड़ रुपये था, इसके एवज में 389 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी जोनल प्रभारियों और राजस्व वसूली से जुड़े अफसरों को आदेश दिए हैं कि हर हाल में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाए। बकाएदारों को नोटिस के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की जाए। लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।