चांदी 5,000 रुपये के उछाल के साथ एक लाख के करीब पहुंची

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोमवार को सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई।कारोबारियों के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के बीच पीपल्स बैंक आफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा ब्याज दर में कटौती से सोने में तेजी आई, क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।

चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है। चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। निवेशक गिरावट को खरीदारी के रूप में देखते रहेंगे, जिससे चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा। सराफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ा दिया।

Leave a comment