पत्नी के सामने युवती से संबंध बनाता था इंजीनियर, दोनों ने मिल मार डाला

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

इटावा : वृंदावन कालोनी में इंजीनियर राघवेंद्र यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में राजफाश हुआ कि पत्नी ने किराएदार युवती संग मिलकर हत्या की थी। दोनों राघवेंद्र की प्रताड़ना से त्रस्त थीं।

पत्नी आंखों के सामने गैर से संबंध बनाने के बावजूद मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त कर चुप थी तो युवती वीडियो प्रचलित किए जाने की धमकी से दबाव में थी। दोनों ने मुंह दबाकर हत्या के बाद हादसे का रूप देने को प्लास्टिक की चारपाई में नीचे से आग लगा दी थी। इस से इंजीनियर के कमर से नीचे का हिस्सा ही जला था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हेड इंजरी आई है। यानी सिर पर कोई वजनदार चीज से प्रहार किया गया था।

पुलिस ने गिरफ्तार

बीटेक के छात्र प्रशांत उर्फ प्रिंस यादव ने रविवार को मां किरन यादव और वर्षा यादव के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वर्षा की तलाश है। प्रशांत के अनुसार वर्षा अछल्दा वाले पुराने मकान में रहती थी और पिता के उससे संबंध थे। उसने बताया कि पिता उसे तीन साल से हास्टल में रखे हुए थे।

किरन ने पूछताछ में बताया

किरन ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार रात राघवेंद्र उसे और वर्षा को लेकर नुमाइश घूमने गए थे। उसको साजिश महसूस न हो, इसलिए घर लौटने के बाद वर्षा उसके कमरे में जाकर साथ में सो गई। पति एक सिरप पीते थे, उसमें वर्षा ने नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Related Post

Leave a comment