Auto World: देश में बात करे तो वाहन बाजार (vehicle market) में हुंडई के कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अभी कंपनी की एसयूवी की मार्केट (SUV Market) में काफी डिमांड है।
एसयूवी (SUV) मई 2024 में इस की सेल की बात हो तो SUV पिछले महीने में 67 प्रतिशत का ग्रोथ किया है। कंपनी ने मई में 49,151 यूनिट्स की सेल किया है।
वर्तमान समय में हुंडई की एसयूवी बाजार में बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी की Hyundai Creta है। इसका नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार (best selling car) की लिस्ट में शामिल है।
Hyundai Creta की लोकप्रियता
Hyundai CRETA बाजार में बहुत लोकप्रिय है। जो यह कंपनी की सबसे ज्यादा सेल मॉडल बन गई है। SUV कंपनी के पास पेंडिंग परे 65,000 बुकिंग में से आधी बुकिंग क्रेटा (Booking Creta) की है। हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग (Tarun Garg, Chief Operating Officer, Hyundai) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि क्रेटा एन लाइन काफी ज्यादा डिमांड (Demand में है।