Ugc Net Paper 1

यूजीसी नेट पेपर

1.एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज के साथ एक वर्ष में 2400 रु. और दो वर्ष में 3000 रु. हो जाती है। मूलधन क्या है?

(a) 1900 रु. (c) 1915 रु.

(b) 1910 रु. (d) 1920 रु.

Ans – d

2. शिक्षा में सूचना और सम्प्रेषणा प्रौद्योगिकी का उद्देश्य है-

(a) छात्रा/छात्राओं को आकर्षित करना

(b) शिक्षण को रुचिकर बनाना

(c) अधिगम परिणामों को इष्टतम बनाना

(d) शिक्षण में प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा देना

Ans – C

3. प्रदत्त श्रृंखला में गलत संख्या कौन सी है?

3, 13, 43, 53, 63, 83

(a) 13 (b) 53

(c) 63 (d) 83

Ans – C

4. सभी बाघ पशु है’ यह किस प्रकार के तर्कवाक्य का उदाहरण है? (a) विशेष निषेध

(b) विशेष विधेय

(c) सार्वभौम निषेध

(d) सार्वभौध विधेय

Ans – d

5. A, B का पिता है और C, A की बहन है। D. C का पोता है। D का B से क्या संबंध है?

(a) चाचा (c) चचेरा भाई

(b) भतीजा (d) पोता

Ans – b

6. चूहा एक पशु है। अतः एक बड़ा चूहा एक बड़ा पशु है। ‘ के अंतर्गत कौन सा तर्कदोष है?

(a) स्ट्रा मैन

(c) अनेकार्थ

(b) स्लिपरी स्लोप

(d) संग्रह दोष

Ans – c

7 . ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए, भारतीय शास्त्रीय न्याय परंपरा द्वारा किस प्रमाण का प्रयोग किया जाता है?

(a) अर्थापत्ति

(b) उपमान

c) प्रत्यक्ष

(d) अनुमान

Ans – d

8. एक विश्वविद्यालय शिक्षक ग्रामीण बच्चों की आकांक्षा और उपलब्धिc) प्रत्यक्ष(d) अनुमानके स्तर के बीच संबंधों का अध्ययन करना चाहता है। निम्न में सेशोध का कौन सा अभिकल्प इस संदर्भ में सबसे उपयुक्त होगा?

(a) प्रयोगात्मक अनुसंधान

(b) घटनोत्तर

(c) ऐतिहासिक अनुसंधान

(d) सर्वेक्षण अनुसंधान

Ans – b

9. प्रभावी कक्षा संप्रेषण अंतरित कर सकता है-

(a) शैक्षणिक प्रशासन

(b) शैक्षणिक विपणन

(c) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया

(d) प्रबंधन रणनीतियां

Ans – c

10. निम्नलिखित में ऐसे कौन से तर्कवाक्य हैं जो एक ही समय में सत्य तो हो सकते हैं किन्तु एक ही समय में असत्य नहीं हो सकते हैं?

(a) विपरीतार्थो

(b) विरोधाभासी

(c) उप-विपरीतार्थी

(d) उपाश्रित

Ans – c

11. नीचे दी गई सूची में से एक प्रभावी शिक्षक की उन योग्यताओं को चिन्हित कीजिए जो व्यक्तित्व और अभिवृत्ति से संबंधित हैं

(A) नियंत्रण की संस्थिति

(B) सम्प्रेषण

(C) प्रबंधन

(D) आत्म-सामर्थ्य

(E) शिक्षक का उत्साह

(F) संगठित और व्यवस्थित होना

सही विकल्प का चयन कीजिए-

(a) (A), (B) और (C)

(b) (A), (D) और (E)

(c) (B), (C) और (D)

(d) (D), (E) और (F)

Ans – b

12. निम्नलिखित में से किस प्रारूप में ‘शोध सार’ एक अनिवार्यता है?

(A) शोध आलेख

(B) प्रस्तुत सेमिनार पत्र

(C) शोध पत्र (D) शोध सार

निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए-

(a) (A), (C) और (D)

(b) (A), (D) और (D)

(c) (A), (B) और (C)

(d) (B), (C) और (D)

Ans – c

Leave a comment