Up News: आक्सीजन सिलिंडर फटने से मकान गिरा, छह लोगों की मौत

बुलंदशहर : घर में मरीज कोलगाते समय आक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिर गया। हादसे में दंपती, दो बेटे, एक पुत्र व एक नाती की मौत हो गई, 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल ने मलबे में दबे लोगों का काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा।

मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।पुलिस के मुताबिक सिकंदराबादके रियाजुद्दीन उर्फ राजू की पत्नी 55 वर्षीय रुखसार सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची थी। रुखसार को सांस लेने में दिक्कत होने पर आक्सीजन सिलिंडर घर लाए थे।

सिलिंडर लगाते समय अचानक फट गया। तेज आवाज के साथ सिलिंडर फटा तो मकान गिर गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कराया। मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल भिजवाया। विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों ने रियाजुद्दीन, रुखसार, बेटा आस मोहम्मद, सलमान तथा बेटी तमन्ना व तमन्ना की बेटी हिवजा को मृत घोषित कर दिया।

Leave a comment