Vivo ने मचाया धमाल, फैंसी डिजाइन में Smart Watch, बैटरी Life Single Charge में 21 दिन..

Auto World: ऑटो वर्ल्ड के इस सीरीज में आज हम आप के बीच Smart Watch लेकर आया है। समय के साथ वॉच का भी डिमांड बढ़ गया है। लाइफस्टाइल में यह एक अहम भूमिका निभा रहा है।

BrandVivo
Model NameWatch GT
Weight33 grams
ColorsBlack, Silver
Resolution390 x 450 pixels
Water Resistant Certificate2ATM
Battery505 mAh
Display TechnologyAMOLED
Box ContentsSmart Watch, User Manual, Warranty Card
PriceRs. 8,999

इस पोस्ट के मध्यम से आज हम आप को vivo Watch GT Smartwatch के बारे में बताने जा रहे हैं। इस वॉच की खास बात यह है की यह वॉच देखने में जितना ही खूब सूरत है इतना ही खास है। Vivo Watch GT Smartwatch की बात करे तो इस वॉच में लंबी बैटरी लाइफ वाली ब्रांडेड स्मार्टवॉच है। जो यह आप के लिए नई वीवो वॉच जीटी स्मार्टवॉच (Vivo Watch GT Smartwatch) एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

फ्रेम – Frame

अगर हम बात करे इसके फ्रेम की तो यह वॉच मैटे एल्युमीनियम एलॉय (matte aluminum alloy) का बना है। इसमें खास बात यह है की AI वॉचफेस फीचर कंपनी (watchface feature company) ने दिया है जिससे कि यूजर वॉयस कमांड (user voice command) से ही वॉचफेस बनाकर सेट कर सकते हैं।

हेल्थ फीचर्स

इस वॉच के माध्यम से आपको हेल्थ फीचर्स (Health Features) आपको आसानी से मिल जाएंगे जिसमें स्लीप ट्रैकर, Heart Rate Monitor, SpO2 सेंसर और फीमेल हेल्थ साइकल (female health cycle) भी शामिल है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Vivo Watch GT के इस वॉच में आप को ऑपरेटिंग सिस्टम BlueOS की भी सेवा मिले गा है। जिससे आप कई तरह के AI फीचर्स कंपनी (AI Features Company) ने दिए हैं। इस से आप अपने विचारों को बोलकर स्मार्टवॉच में रिकॉर्ड Record in Smartwatch) कर सकेगे।

AI Smart Window है जो टैक्सी, मूवी, फ्लाइट, ट्रेन आदि से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स (latest updates) आपको पढ़कर सुनाती है।

एक समय था जब वॉच का डिमांड धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया था। लेकिन स्मार्ट वॉच आते ही या सबके लिए खास बन गया। इस Vivo Watch GT को कंपनी ने अभी फिलहाल चीन (China) में लांच किया है। इस Vivo Watch GT Smartwatch ki5 कीमत 899 युआन (करीब 10,000₹) है। इसमें एक सॉफ्ट रबर स्ट्रैप का वेरिएंट (Soft rubber strap variant) भी आता है जो कि कीमत करीब 799 युआन है जो भारत में (करीब 9,000 ₹) में खरीदा जा सकता है।

Leave a comment