हमीरपुर : बेंगलुरु में पत्नी व उसके स्वजन की प्रताड़ना से आहत एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष का वीडियो वायरल कर खुदकुशी करने जैसा मामला हमीरपुर में भी सामने आया है। सुमेरपुर के टेढ़ा गांव निवासी राजेश गुप्ता ने पत्नी एवं सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पहले वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रचलित किया, फिर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
वीडियो में इंसाफ की मांग
वीडियो में उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही और जय हिंद बोलकर वीडियो बंद कर दिया। राजेश के बड़े भाई ने बहू और उसकी मां के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।
शादी छह वर्ष पहले
35 वर्षीय राजेश गुप्ता उर्फ कल्लू किसान थे। उनकी शादी छह वर्ष पहले कानपुर देहात के पुखरायां निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। उनके पांच वर्षीय बेटा लकी और छह माह की बेटी गुड़िया है। बड़े भाई संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि अक्सर बहू के मायके जाने को लेकर विवाद होता था। गुरुवार दोपहर को भी विवाद हुआ और बहू घर से जेवर, रुपये और बच्चों को लेकर चली गई। शुक्रवार सुबह राजेश ने मुस्कान से फोन पर बात की और घर लौटने को कहा तो फिर से विवाद करते हुए उसने आने से इन्कार कर दिया था। इस बात से राजेश काफी आहत थे।
शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी
वह शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन इंचार्ज नहीं मिले तो लौट आए। इसके बाद वह गांव के बाहर स्थित नलकूप पहुंचे और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिए। उन्होंने वहीं पर जहर खा लिया। वीडियो देखने के बाद संतोष नलकूप पर पहुंचे और राजेश को सदर अस्पताल ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
दो वीडियो किए वायरल
पहला वीडियो 41 सेकेंड का है जिसमें वह कह रहे हैं कि मैंने तन मन धन से अगर सेवा की है तो मुझे न्याय मिलना चाहिए। दूसरा वीडियो एक मिनट 10 सेकेंड का है जिसमें वह कह रहे हैं कि जहां तक हमारा प्रेम वहां तक चला। इसलिए समय आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है। गुजारिश कर रहा हूं कि मेरी पत्नी और सास को जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो मिलनी चाहिए। बच्चों को मेरी बहन दिया जाए। मेरे भाइयों जय हिंद…।