नमस्कार प्रिय पाठक अगर आप 15 अगस्त की तैयारी में जुटे हुए हैं और हिंदी भाषा में आप शायरी खोज रहे हैं। तो इस साइट पर सबसे अच्छा देश भक्ति के जूनून वाला शायरी आप को मिले गा। Independence Day Shayari in Hindi के माधयम से देश भक्ति शायरियो का कुछ कलेक्शन लेकर आप तक लाया हूं।
काले गोरे का भेद नहीं,इस दिल से हमारा नाता है,कुछ और न आता हो हमको,हमें प्यार निभाना आता है। 🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!