किरावलीः ब्रांडेडके नाम पर नकली उर्वरक बेचने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित साहिबाबाद, गाजियाबाद का राहुल सिंघल है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी गाजियाबाद में रायल ट्रेडर्स नाम से पंजीकृत फर्म है। पूर्व में नकली खाद-बीज पकड़े जाने पर उस पर मुजफ्फरनगर में मुकदमे लिखे गए थे।
तब उसने मुरादनगर और लोनी में किराए के गोदाम लेकर यह काम दोबारा शुरू कर दिया। बताया कि उससे अरुआखास के संजय उर्फ संजू और मंडी गुड़ के आदित्य उर्फ आशू की मांग पर तीन अक्टूबर को 500 पैकेट नकली डीएपी से लदा ट्रक भेजा था। डीएपी किरावली में उतरनी थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक चालक करौली के अनूप और क्लीनर संतोष को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे में राहुल सिंघल का भी नाम है। राहुल सिंघल ने बताया कि मुजफ्फरनगर से वह 550 रुपये प्रति पैकेट की कीमत पर कच्चा माल खरीदता है। इसे इफको के हूबहू बोरे में पैक करा दिया जाता है। इसे दुकानों पर दोगुणा कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है। जहां से किसान को प्रति पैकेट 1,350 रुपये में बिक्री की जाती है।