बदायूं : 35 बीघा जमीन बेचने से इन्कार पर बेटे और वे बहुओं ने बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या कर – दी। इस घटनाक्रम को पुलिस आत्महत्या मान रही थी, मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से राज खुल गया। उसमें बताया गया कि महिला की मौत अंदरुनी चोट और पसलियां टूटने से हुई। इसके बाद रविवार रात महिला के पति की तहरीर पर बेटे राजेंद्र और पुत्रवधु नीलम व रश्मि पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई।
कपड़ा व्यापारी उमाशंकर
कपड़ा व्यापारी उमाशंकर ने शनिवार रात पुलिस को बताया कि वह घर आए तो पत्नी विमला बेहोश थीं। बेटे व बहू की मदद से उन्हें अस्पताल ले गए, मगर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे में शव घर ले आए। उमाशंकर ने बताया कि उस समय तक बेटे व बहू ने कहा था कि विमला परेशान दिख रही थीं। शायद उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
शक
रविवार सुबह इस बात पर शक हुआ क्योंकि विमला के मुंह से झाग आदि लक्षण नहीं दिखे थे। पोस्टमार्टम कराया तब पता चला कि मारपीट में उनकी मौत हुई है। शरीर पर पांच जगह चोट के निशान भी मिले।
उमाशंकर के अनुसार, विमला के नाम 35 बीघाजमीन है। बेटा व दोनों बहुएं जमीन बेचने का दबाव डाल रहे थे, जिस पर विमला ने कई बार फटकार लगाई थी। इसी विवाद में उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही।