बदायूं : वन विभाग के रेंज कार्यालय में खड़ी वन दारोगा विजय सिंह की कार में सियार का सिर कटा शव मिला। रविवार सुबह पशु प्रेमियों ने पुलिस की उपस्थिति में कार खुलवाई तो बोरे में बंद शव देखकर वन दारोगा भी अचंभित हो गए।
षड्यंत्र रचने का आरोप
उन्होंने एक विभागीय कर्मचारी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। इससे इतर, पशु प्रेमियों ने यह कहते हुए तहरीर दी कि वन दारोगा ने सियार का शिकार किया इसलिए कार्रवाई की जाए।
फोरेंसिक टीम
सुबह से शाम तक चली गहमागहमी पर विभागीय वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों के बयानों को शामिल करते हुए जांच बैठा दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।