Biology पढ़ने के फायदे, 12 में बायोलॉजी पढ़ने के बाद क्या बन सकते हैं, भविष्य में …

By – Mohd Shekh Umar

बायोलॉजी वाले बच्चे इंटर के बाद क्या कर सकते हैं ? अगर आप के मन में ये चल रहा हैं तो आप आप परेशान ना हो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे Biology पढ़ने के फायदे , इसमें भविष्य तथा बायो पढ़ने के बाद किन किन जगहों पर नौकरी पा सकते हो।

भारतीय सरोकार

आज के समय मे जहाँ मेडिकल फील्ड (medical field) मे इतने सारे कोर्स हैं, वही उनमे से अपने लिए कोई एक अच्छा ऑप्शन चूज़ कर पाना उतना ही मुश्किल है। आज कल बच्चे अपने पेरेंट्स या किसी के भी दबाव मे आकर कोई भी कोर्स कर लेते हैं, और फिर काम ना मिलने पर बाद मे पछताते हैं, तो मैं उन बच्चों से कहना चाहूंगा। आप बिलकुल भी टेंशन मत लो क्योंकि आज हम आपके लिए लाये हैं, 5 ऐसे कोर्स जिन्हे करके (PCB) वाले बच्चे अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं!

आज हम आपको उन्ही 5 प्रसिद्ध कोर्स (5 popular courses) के बारे मे पुरे विस्तार से जानकारी देगे। जैसे की इन कोर्स को करने मे कितना खर्च आएगा और जब आप इन कोर्स को पूरा कर लेंगे तब फिर कहाँ काम करेंगे और करेंगे तो सैलरी (Salary) कितनी होगी ये सारी बाते आज हम डिसकस करेंगे चलिए आगे बढ़ते हैं –

5 कोर्स बायोलॉजी वाले बच्चों के लिए – 5 courses for children with Biology

1- बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) –

यह एक 4 साल की अंडरग्रासजुएट डिग्री (Undergraduate Degree) है, इसमें आपको नर्सिंग (Nursing) की प्रैक्टिस (Practice) करायी जाती है, जैसे की मरीज को ट्रीटमेंट देना वगैरह इस डिग्री को करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल, क्लिनिक या स्वास्थ केंद्र मे नर्स का काम कर सकते हैं

इसमें आपकी सैलरी 25 से 30 हज़ार महीने की होंगी !इस डिग्री को प्राइवेट कॉलेज (private college) मे करने का खर्च 20 हज़ार से 2.5 लाख रूपये सालाना तक आता है !

BVSc-

यह एक 5.5 साल की एक अंडरग्राजुएट डिग्री है, इसमें आप जानवरों के पोषण और इलाज से सम्बंधित पढ़ेंगे। इस डिग्री को करने के बाद आप अस्पताल, रिसर्च इंस्टिट्यूट या गवर्नमेंट एजेंसीज मे काम कर सकते हैं, जिसमे आपकी सैलरी 5 लाख रूपये सालाना तक होती है और एक्सपीरियंस के हिसाब से बढ़ती जाती है !

इस डिग्री को प्राइवेट कॉलेज से करने मे आपको 5.5 से 8 लाख रूपये तक का सालाना खर्च आता है !

3- बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी – BSc in Microbiology

यह एक 3 साल का अंडरग्राजुएट कोर्स है जिसमे आपको माइक्रोआर्गेनिज्म जैसे की बैक्टीरिया और वायरस (Bacteria and Viruses) का इंसान के स्वास्थ मे क्या प्रभाव पड़ता है, इस चीज़ से सम्बंधित पढ़ाया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप किसी लैब मे भी काम कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप 2.2 लाख तक सालाना तक कमा सकते हैं, जो की आपके अनुभव के हिसाब से बढ़ती जाएगी कई लोग इसमें 5 से 10 लाख रूपये तक सालाना कमा रहे हैं !

इस कोर्स को किसी नार्मल प्राइवेट कॉलेज से करने का खर्च 20 से 50 हज़ार सालाना तक आएगा !

4. बीएससी इन फिजियोथेरेपी – B.Sc in Physiotherapy (BPT) –

यह 3 साल का ग्रेजुएट प्रोग्राम है, इसमे स्टूडेंट्स को फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम (physical health problem) से सम्बंधित इलाज करना सिखाया जाता है, इसको करने के बाद आप किसी भी स्पोर्ट सेंटर, अस्पताल या फिटनेस सेंटर (Fitness Center) मे काम कर सकते हैं, जिसमे आप 15 से 25 हज़ार रूपये महीने के कमा सकते हैं जो की आपके अनुभव के हिसाब से बढ़ते चले जाते हैं, या अगर आप चाहे तो अपना खुद का फिजियोथेरेपी क्लिनिक (Physiotherapy clinic) भी खोल सकते हैं !

इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करने मे 1 लाख से 5 लाख तक सालाना खर्च आ सकता है !

5. बीएससी इन फॉरेनसिक साइंस BSc in forensic science –

यह एक 3 साल का अंडरग्राजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसमे आपको क्राइम सीन्स (Crime Scenes) की जाँच करने के तारीकों के बारे मे बारीकी से पढ़ाया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप काफ़ी जगह काम कर सकते हैं जैसे की आप एक forensic साइंटिस्ट बन सकते हैं, इस डिग्री को करने के बाद आप इस फील्ड मे कहीं भी काम कर के 3.5 से 5 लाख रूपये सालाना तक की कमाई कर सकते हैं, जो की आपके अनुभव के हिसाब से बढ़ती चली जाती है !

इस डिग्री को प्राइवेट कॉलेज से करने मे आपको 30 हज़ार से लेकर 2.5 लाख रूपये सालाना तक खर्च आ सकता है ! तो ये रहे वो 5 कोर्सेज और डिग्री जिन्हे पीसीबी(PCB) वाले स्टूडेंट इंटर के बाद करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं !

12th बायो के बाद क्या करें?

  • नर्सिंग कोर्स
  • बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • बी डी एस (बैचलर ऑफ डेंटल साइंस)
  • साइकोलॉजिस्ट
  • डर्मेटोलॉजिस्ट
  • रेडियोग्राफी
  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)

FAQ

Q. 12 में बायोलॉजी लेने के बाद क्या करें?

A. नर्सिंग कोर्सबी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
पैरामेडिकल कोर्सबी डी एस (बैचलर ऑफ डेंटल साइंस)
साइकोलॉजिस्ट
डर्मेटोलॉजिस्ट
रेडियोग्राफी
एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)

Q. 12वीं साइंस बायोलॉजी के बाद सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

A. 12वीं बायोलॉजी के बाद सर्वोत्तम पाठ्यक्रमों में मेडिसिन (एमबीबीएस), बायोटेक्नोलॉजी (बी. टेक), फार्मेसी (बी. फार्मा), नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग) और जेनेटिक्स (बीएससी/बी.

Q. बायोलॉजी में क्या क्या बन सकते हैं?

A. Biology के क्षेत्र में जेनेटिक्स, पारिस्थितिकी, माइक्रोबायोलॉजी, पशुशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, और अन्य कई उप-विभाग शामिल हैं।

Q. किस कोर्स में ज्यादा सैलरी है?

A. इंजीनियरिंग । 12वीं साइंस पीसीएम के बाद उच्च वेतन वाले पाठ्यक्रमों की सूची में इंजीनियरिंग सभी पाठ्यक्रमों में सबसे ऊपर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंजीनियर हर व्यवसाय के मूल में काम कर रहे हैं।

Leave a comment