बस्ती। नेशनल हाईवे पर गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही सीएनजी कंटेनर में सीएनजी गैस का रिसाव होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। इस दौरान कंटेनर चालक ने एक ढाबे के सामने कंटेनर खड़ी कर दिया। तेज गंध और अनहोनी की आशंका के चलते ढाबे की भट्टी भी बुझा दी गई।
सूचना पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और कप्तानगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना दोपहर बाद करीब 3 बजे करीब की बताई जा रही है। बताया जाता है की गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा एक सीएनजी कंटेनर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गड़हा गौतम स्थित शिव ढाबे के सामने आकर रुकी।
कंटेनर से सीएनजी का रिसाव हो रहा था, सीएचजी की तेज गंध वातावरण में फैलने लगी। CNG गैस का रिसाव देखकर ढाबे पर हड़कंप मच गया।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए ढाबे पर भट्टी को पानी डालकर बुझा दिया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और कप्तानगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने गाड़ी के चालक को सख्त हिदायत दी कि जब तक सीएनजी मैकेनिक इसे देखकर ओके नहीं करेंगे तब तक गाड़ी स्टार्ट न करे।
प्रभारी निरीक्षक
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि चालक को मकैनिक बुलाने के लिए कहा गया है।