घर बैठे ATM का पिन कैसे जनरेट करें – How to generate ATM PIN at home

ATM से पैसे निकालते या ट्रांफर करते समय हमें अपना ATM PIN डालना पड़ता है, जिसके बिना कोई भी लेन-देन (Transaction) पूरी नहीं होती !

इसलिए अगर आपको भी अपने बैंक की तरफ से नया ATM कार्ड मिला है, तो आपको उसका PIN बनाना पड़ेगा लेकिन उसके लिए आपको ATM पर जाना होगा। अगर आप चाहें तो घर बैठे अपना ATM PIN बना सकते हैं, और यह कैसे बनाते हैं आज हम आपको विस्तार से बताएँगे !

ATM पिन क्या होता है / और इसका क्या लाभ है ?

ATM PIN के बिना आप ना ही एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं ना ही ट्रांसफर कर सकते हैं !

एटीएम पिन आपके एटीएम का पासवर्ड होता है, यह इसलिए दिया जाता है, ताकि आपके एटीएम के खो जाने के बाद कोई आपके एटीएम से पैसे ना निकल पाए !

Mobile से ATM पिन कैसे बनायें ?

एटीएम पिन को आप घर बैठे बड़े ही सरल तरीके से बना सकते हैं, और यह तरीका है अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे !

बैंक की वेबसाइट मे जाएँ –

अपने मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट करें फिर गूगल मे जाकर अपने बैंक की वेबसाइट का नाम डालें अब निचे आए हुए विकल्प मे से अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के विकल्प मे क्लिक करें !

लॉगिन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें –

जब आपके बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ((Official website) खुल जाये तो आप उसमे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन के प्रोसेस को पूरा करलें !

कार्ड वाले ऑप्शन मे जाएँ –

जब आप लॉगिन करलेंगे तो वेबसाइट के पेज मे आपको काफ़ी सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे लेकिन आप को एटीएम पिन बनाना है इसलिए आपको कार्ड ऑप्शन मे क्लिक करना है !

PIN Generation मे जाएँ –

अब आप PIN Generation के विकल्प को क्लिक करें फिर उसमे रिक्वेस्ट के ऑप्शन को दबाएं !

अपना नया PIN दर्ज करें –

अब आप अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करलें और अपनी मन मर्जी का 4 अंको एक स्ट्रांग PIN डालदें और फिर कंटिन्यू (Continue) करदें !

PIN Generation को कन्फर्म करदें –

PIN दर्ज करने के बाद आप पिन जनरेशन को पूरा करने के लिए कन्फर्म (Confirm) का ऑप्शन क्लिक करदें !

ओटीपी कोड से वेरीफाई करदें –

अब आपका वो मोबाइल नंबर जो की रजिस्टर्ड हो उसे दर्ज कर दे और कंटिन्यू वाले बटन को दबा देना है फिर उसमे आपको एक OTP भेजा जायेगा। उस ओटीपी को उधर दिए हुए बॉक्स मे बड़े ही ध्यान से भर दें और सबमिट करदेना आपका OTP कोड verify होते ही आपका एटीएम पिन तैयार हो जायेगा !

FAQ

Q. मोबाइल से ATM PIN बनाने मे कितना समय लगता है ?

A. मोबाइल से एटीएम पिन बनाने मे आपको लगभग 5 से 10 मिनट का समय लगेगा !

Q. किस तरह से ATM PIN बनाया जा सकता है ?

A. आप अपने बैंक एटीएम जाकर भी एटीएम पिन बना सकते हैं या फिर SMS की मदद से भी एटीएम पिन बनाया जा सकता है !

Q. ATM PIN कितने दिनों बदलते रहना चाहिए ?

A. कम से कम 6 महीने मे एक बार आपको एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए

Q. एटीएम पिन किसी को शेयर करना कैसा है ?

A. कभी गलती से भी अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर ना करें ऐसा करने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है !

By – Mohd. Shekh Umar

Leave a comment