आगराः राजा की मंडी सोई मंदिर में पूजा पाठ करने जाने वाली युवती ने मंदिर में सेवा कार्य करने वाले युवक को मंदिर का पुजारी समझ लिया। दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई और तीन माह पूर्व दोनों शादी के बंधन में बंध गए। एक माह पूर्व पत्नी को पति के बाजार में फड़ लगाने की जानकारी हुई तो उनके बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी मायके में रह रही है।
काउंसलिंग में सुलह न होने पर अगली तिथि पर बुलाया गया है।परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को बीस दंपतियों के बीच मध्यस्थता कर सुलह कराने के प्रयास किए गए। इनमें से चार दंपतियों में बातचीत के बाद समझौता हो गया। अन्य को अगली तिथि तक सोच विचार का समय दिया गया है।काउंसलिंग के दौरान महिला ने काउंसलर को बताया कि वो राजा की मंडी चौराहा स्थित सांई मंदिर में पूजा पाठ करने जाती थी। वहां केदारनगर क्षेत्र का एक युवक आता था। मंदिर के अंदर वो सेवा कार्य करता था। प्रसाद का भोग लगाने और अन्य कार्य करते देख वो उसे मंदिर का पुजारी समझती थी। बातचीत के दौरान उनमें प्रेम होगया। तीन माह पूर्व दोनों ने विवाह कर लिया।
दो माह बाद पति के पुजारी न होने और बाजार में सड़क पर फड़ लगाकर पर्स और बेल्ट बेचने की जानकारी हुई। युवती बीएससी पास है और पति अनपढ़ है। युवती के अनपढ़ होने की जानकारी छिपाने का आरोप लगाने पर पति ने अभद्रता की। इससे नाराज होकर युवती एक माह से मायके रह रही है।पति ने आरोप लगाया कि पत्नी को उसके बारे में सारी जानकारी थी। पत्नी को मकान उसके नाम होने की बात पता चलने पर वो परिवार के लोगों से अभद्रता करने लगी है। छोटी-छोटी बातों में पुलिस से शिकायत करती है। दोनों के बीच बात न बनने पर उन्हें अगली तिथि पर बुलाया गया है।