मलिहावाद : गेम्स पीरियड में दौड़ लगा रहा छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। अध्यापक उसे लेकर लारी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से छात्र की मौत हुई है। मीठे नगर निवासी 17 वर्षीय निशांत यादव कसमंडी कला स्थित ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। निशांत बुधवार को गेम्स पीरियड के दौरान दौड़ लगा रहा था।
डेढ़ बजे उसे घबराहट हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अध्यापकों ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे लारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निशांत तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता सियाराम यादव ने बताया कि निशांत पढ़ाई में कहोनहार था। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है।