आईपीसी और बीएनएस में क्या अंतर है? पूरी जानकारी…

IPC और BNS की सामान्यतः प्रयुक्त धाराएं – देशभर में 1 जुलाई सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून (Three New Criminal Laws) लागू हो गए हैं। अब गुलाम भारत में बने कानूनों का अ‍स्तित्‍व खत्‍म कर दिया गया है।

इंडियन एविडेंस एक्‍ट (IEC), ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (IPC) और दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की जगह BNS (भारतीय न्‍याय संहिता), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्‍य संहिता (BSS) लागू हो गए हैं।

बदल गए न्याय संहिताओं के नाम

  • इंडियन पीनल कोड (IPC) अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) हो गया है
  • कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC) अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
  • इंडियन एविडेंस एक्ट (IEA) अब हुआ भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
IPCविषयBNS
302हत्या की सजाधारा 103
304बीदहेंज मृत्यु के लिए धाराधारा 80
379चोरी की सजाधारा 303
376बलात्कार की सजाधारा 64
420धोखाधड़ी के लिए सजाधारा 318
498 एपति द्वारा क्रूरता का शिकार महिलाएंधारा 85
120 बीआपराधिक षडयंत्र के लिए सजाधारा 61

Leave a comment