उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ग्राम प्रधान से रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे नगर कोतवाली ले गई। जहां पर आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी से टीम पूछताछ कर रही है।
गोंडा: ग्रामसभा में हुए इंटरलाकिंग कार्य के भुगतान के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते पंडरीकृपाल ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी जिला बलिया के मुहल्ला बनकटा निवासी विजय कुमार को रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह की तहरीर पर घूसखोरी में पकड़े गए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा कराया है।
ट्रैप टीम प्रभारी ने बताया
ट्रैप टीम प्रभारी थाना भ्रष्टाचार निवारण संगठन धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली के विशवा गनेश के रहने वाले मनीष वर्मा ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार ग्रामसभा में हुए इंटरलाकिंग कार्य के बिल के भुगतान के लिए घूस मांग रहे हैं।
शिकायत पर कार्रवाई
इनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की गई। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय खैरा कुंभनगर के पीछे ग्राम पंचायत अधिकारी के किराये के कमरे के सामने दस हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। ग्राम पंचायत अधिकारी को नगर कोतवाली लाया गया।