Tulip Turbine: आज के टेक्नोलॉजी से भरे इस दौर मे बिना इलेक्ट्रिसिटी मे कोई भी काम किया जाना मुश्किल हर एक छोटे काम को करने के लिए भी आपको इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ता है ! जिसकी वजह से आपके घर या दुकान के बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है खास तौर पर गर्मी के मौसम मे जहाँ बिना कूलर और एसी के रह पाना मुश्किल है !
लेकिन, इसका एक उपाय है अगर आप ऐसा करेंगे तब आप भी अपने बिजली के बिल को कम या फिर बिलकुल खत्म भी कर सकते हैं और यह उपाय है की अपने घर या दुकान मे इसको लगाना अब आप कहेंगे की यह Tulip Turbine क्या है, तो घबराईये मत आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे, चलिए आगे बढ़ते हैं !
Tulip Turbine क्या होता है ?
Tulip Turbine एक प्रकार का विंड टरबाइन है, जो की हवा से बिजली उतपन्न करता है, यह खास तौर पर घर या दुकानों के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसे छत पर लगवाना पड़ता है ज़ब हवा चलती है तब ये अपनी तकनीक से बिजली बनाने का काम सुरु कर देता है, यह इतना पावरफुल होता है की इसकी मदद से आप अपने एसी, कूलर और टीवी वगैरह भी चला सकते हैं !
Read More:- Free Laptop Yojna: पढ़ने वाले बच्चों को मिल रहा है लैपटॉप आज ही करें आवेदन –
Tulip Turbine के क्या फायदे हैं ?
इसके अनेक फायदे हैं, चलिए इसके कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण फायदों के बारे मे जानते हैं –
● यह रात के समय मे भी बिजली उतपन्न करता है, क्योंकि यह हवा की मदद से बिजली उत्पादन का काम करता है !
● इसे लगवाना बड़ा ही आसान है !
● इसके मेन्टेनेंस का खर्च बहुत ही कम आता है !
● यह आपके बिजली के बढ़ते बिल की समस्या को खत्म करदेगा !
● यह काफ़ी कम जगह मे लग जाता है !
Tulip Turbine कहाँ से लगवाएं / और इसमें कितना खर्च आता है ?
इसको आप किसी भी ट्रस्टेड ऑनलाइन डीलर से लगवा सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपने नजदीकी लोकल मार्किट के Tulip Turbine डीलर से बात कर सकते हैं !
Tulip Turbine किन लोगों को लगावने चाहिए ?
यह उन लोगों को लगवाना चाहिए जिनका घर खुली जगह मे है या फिर जिनके घर के आस पास कोई उची ईमारत नहीं है क्योंकि इस टरबाइन को चलने के लिए अच्छी हवा चाहिए पड़ती है !
FAQ-
क्या Tulip Turbine रात मे भी बिजली पैदा करता है ?
-बिलकुल यह रात के समय भी बिजली पैदा करता है क्योंकि इसे चलने के लिए सिर्फ हवा की जरूरत होती है !
इसको लगवाने मे कितना खर्च आता है ?
-इसको लगवाने का खर्च टरबाइन के साइज और डीलर के हिसाब से अलग-अलग होता है लेकिन मोटा-मोटा 1 लाख से लेकर 2.5 लाख रूपये तक होता है !
क्या Tulip Turbine चलते समय शोर करती है ?
-यह चलते समय काफ़ी कम शोर करती है !
Tulip Turbine किस जगह पर लगवाया जा सकता है ?
-यह आप अपने घर या दुकान की छत पर लगवा सकते हैं !