आगराः विद्यालय को मान्यता दिलाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते बेसिक शिक्षा विभाग (बीएसए) के लिपिक को गुरुवार रात एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से 50 हजार रुपये और मिले हैं, जिसे लेकर टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। जानकारी होने पर लिपिक के स्वजन भी पहुंच गए। उन्होंने साजिश के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया।ताजनगरी फेज दो के रहने वाले स्कूल संचालक अरविंद सिंह ने पांच दिन पहले एंटी करप्शन टीम से बीएसए के लिपिक हर्ष शुक्ला के बारे में शिकायत की थी।
अरविंद सिंह ने बरौली ब्लाक में अपने एक विद्यालय की मान्यता के लिए बीएसए कार्यालय में आवेदन किया था। कार्यालय के बाबू ने फाइल को पास कराने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। इंस्पेक्टर एंटी करप्शन संजय कुमार ने बताया जांच के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।जज कपांउड के रहने वाले हर्ष शुक्ला ने स्कूल संचालक को गुरुवार रात 9:30 बजे रुपये लेकर सेंट जोंस चौराहे के पास बुलाया था। टीम ने वहां पर पहले से घेराबंदी कर ली थी।
अरविंद सिंह के रिश्चत देते ही आरोपित लिपिक हर्ष शुक्ला को दबोच लिया। टीम उसे एत्माद्दौला थाने लेकर पहुंची। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि यहां तलाशी में लिपिक के पास से 50 हजार रुपये और मिले। यह रकम उसके पास कहां से आयी, इसकी जांच की जा रही है। लिपिक की पत्नी कृतिका थी थाने पहुंच गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पति को साजिश के तहत फंसाया गया है।