स्नातक की छात्रा व दो युवक समेत चार ने समाप्त कर लिया जीवन

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

बारावंकी: फांसी के फंदे से लटके हुए अलग-अलग स्थानों पर चार शव मिले। इसमें स्नातक की छात्रा, दो युवक और एक पुजारी शामिल हैं। एक युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसने अपने ससुरालीजन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बदोसरांय थाने के खोरएतमादपुर निवासी मायाराम साहू का 20 वर्षीय पुत्र सुधीर का शव गांव के बाहर आम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। युवक ने नोट में लिखा है कि चैला गांव की युवती से वह प्रेम करता था। छह माह पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। लड़की के पिता, जीजा और बहनें खुश नहीं थे। युवती से मिलने भी नहीं देते थे। परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस केस दर्ज कर ससुरालीजन से पूछताछ कर रही है।

मोबाइल से खुलेगा छात्रा की मौत का राज- मसौली : तिलपुरा निवासी प्रीति पुत्री भागीरथ का शव घर में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। प्रीति स्नातक की छात्रा थी। वह पीआरडी में नौकरी करने वाले बड़े भाई गुड्डू के साथ बाराबंकी में रह रही थी। मंगलवार को गांव तिलपुरा लौटी थी। गुरुवार सुबह छात्रा का शव उसी के कमरे में लटका हुआ मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल की काल डिटेल खंगाली

मोबाइल की काल डिटेल खंगाली जा रही है।नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव सुवेहा सराय गोपी गांव के संतोष जायसवाल के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पिता संतोष के मुताबिक, पुत्र देर शाम शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर बीतने पर जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। तभी गांव के बाहर एक नीम के पेड़ से गमछे के सहारे उसका शव लटका दिखाई दिया। उसे नजदीकी निजी अस्पताल जगदीशपुर अमेठी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुजारी का मिला लटका शव-दरियावाद : बदोसरांय के अमराकटेहरा देवी मंदिर में तीन वर्षों से रह रहे 58 वर्षीय ओमप्रकाश सोनी का शव फांसी फंदे पर लटका मिला। ओमप्रकाश मंदिर परिसर का रखरखाव करते थे और वहीं छप्परनुमा घर में रहते थे। मंदिर के पुजारियों ने सूचना कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर के पास बाहर से आकर छप्पर रखकर व्यक्ति रहता था। मामले में जांच की जा रही है।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Related Post

Leave a comment