झूंगीनाथ मंदिर का इतिहास..

झूंगीनाथ मंदिर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित बाबा झूंगीनाथ मंदिर का इतिहास बड़ा ही रोचक है। बस्ती जिला मुख्यालय से करीब 23 किमी दूर दुबौलिया पांडव मार्ग पर स्थित है। मंदिर की आस्था ऐसी है कि यहां पर दूर दराज के लोग आते हैं और मन्नत मांगते है। लोगो का मानना यह भी है की मन्नत कभी खाली नही जाता।

मंदिर का इतिहास

कप्तानगंज पांडव दुबौलिया मार्ग पर 8 किलोमीटर दूर मनोरमा के तट पर झूंगीनाथ मंदिर स्थिति है।

मंदिर में रोजाना पूजा अर्चन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। मंदिर की मान्यता है कि झूंगीनाथ मन्दिर प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक स्थल रहा है।

झूंगीनाथ मंदिर लोगों के लिय आस्था का केंद्र है। यहां अज्ञातकाल के दौरान पांडवों ने शिवलिंग की स्थापना किया था।
झूंगीनाथ मंदिर पर क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ आसपास जिले के श्रद्धालु आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं

पांचों पांडवों ने गुजारा था काफी समय

मनोरमा नदी के तट स्थित झूंगीनाथ मंदिर पर अज्ञातवास दौरान पांचों पांडवों ने यह पर काफी समय तक गुजरे थे। यही पर सिद्धव दानव और कई असुरों का संहार भी किया था। जो की सिद्धव नाला आज भी बगल गांव से निकलता है।

झूंगीनाथ मंदिर का महत्व

अज्ञातवास के दौरान पांडव पूजा अर्चना के लिए झूंगीनाथ नाथ मंदिर रोजाना आते थे।

पांडवों ने झूंगीनाथ मंदिर (Jhunginath Temple) पर शिवलिंग की स्थापना (Establishment of Shivling) की थी। पंडुलघाट (Pandulghat) के बगल में रसोइया गांव (Rasoiya village) हैं, यही पर ही पांडव भोजन बनाते थे।

अज्ञातवास (Exile) के पूरे समय में पांडवों ने क्षेत्र में कई छाप छोड़े जो आज महजूद है।

भव्य मेला

झूंगीनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि और सावन माह के दौरानकावड़ियों द्वारा भारी संख्या में भक्त जलाभिषेक करते है। इस के साथ ही चैत्र पूर्णिमा पर बड़ा मेला भी लगता है।

निष्कर्ष

भारतीय सरोकार में आपका स्वागत है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि इस वेबसाइट के माध्यम से लगातार महान व्यक्ति एवं बहुत चर्चित मंदिरों के बारे में लगातार आप सभी को जानकारी दी जा रही है आज हम झूंगीनाथ मंदिर की विशेषता तथा मंदिर का इतिहास संबंधी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचा दिया गया है।

FAQ

Q. झूंगीनाथ मंदिर कहा स्थित है?

A. झूंगीनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के विकास खंड दुबौलिया में स्थित है।

Q. झूंगीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थिर है?

A. मनोरमा नदी पर

Leave a comment