News Royal Enfield Hunter 450 : धमाल मचाने आ गया नई रॉयल एनफील्ड हंटर 450, जुलाई में होगा लॉन्च….

ews Royal Enfield Hunter 450 : युवाओं का सबसे पसंदीदा पॉपुलर NEW हंटर 450cc को आप में शायद कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा होगा । पिछले एक साल से कंपनी कई बार इसे टेस्ट कर रही है। कंपनी हंटर 450 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी लगभग कर चुकी है।

इंजन में खास बात

जानकारी के मुताबिक नई Hunter 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन (Single-cylinder liquid-cooled engine) मिल सकता है। जो करीब 40 bhp की पावर देगा। इस में साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स (gearbox) की सुविधा मिलेगी। इस का इंजन ना केवल पावरफुल ही होगा बल्कि स्मूथ भी चले गा, यह हर तरह की कंडीशन (Condition) में बेहतर परफॉरमेंस (performance) देगा। बाइक का वजन 180 से लेकर करीब 190kg बीच होने वाली है।

आधुनिक विशेषताएं:

बात करे तो 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हीलमोबाइल, चार्जिंग पोर्टमोनोशॉक टेलीस्कोपिक सस्पेंशनसवारी आरामदायक और सवार का अनुभव होने वाला है

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 डिजाइन

बता दे नई रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को ऑन रोड और ऑफ रोड के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें TFT कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Colorful instrument cluster) भी मिलने वाला है।

बाइक में एयर क्लीनर – पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच और सेमी-डिजिटल ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम (navigation system) जैस कई अच्छे फीचर्स इस बाइक में आप को मिलने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस नए मॉडल की कीमत करीब 2.60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Leave a comment