Credit Card क्या है? क्रेडिट कार्ड के लाभ – हानि, केसे करे अप्लाई..

Credit Card जब आप कोई खरीदारी या फिर बिल के भुगतान के लिए अक्सर क्रेडिट कार्ड का नाम तो सुनते ही होगे।

लेकिन अभी भी देखा जाए तो कई एसे भी है जो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नाम सुन कर डर जाते हैं और क्रेडिट कार्ड के लाभ हानि के बारे में सोचने लगते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या है – What is Credit Card

Credit Card का अर्थ है – उधारी खाता से है। आप को बता दें कि Credit Card एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड है। जो एक स्पेशल पेमेंट सिस्टम (Special Payment System) के मकसद के साथ बैंक ग्राहकों को जारी किया जाता हैं।

अगर आप के पास पैसा नहीं है तो इस कार्ड के सहयोग से आप उधर वस्तुओं या सेवाओं को खरीद कर सकता हैं और उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं।

बता दें कि इस कार्ड के माध्यम से आप एक सीमित दायरे तक, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यहाँ तक कि विषम परिस्थिति (Odd Situation) आने पर इससे नकद भी निकाल सकते हैं। आप को बता दे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड होता है, वे बिना किसी खास परेशानी के बैंक बैलेंस न होने के बाद भी अपनी जरूरतों को पूरी कर सकता हैं।

नोट – क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल हमेशा विषम परिस्थितियों में ही करना चाहिए। नहीं तो इससे भविष्य में इसके ब्याज के चलते आप के अंदर तनाव बढ़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार – Types of Credit Cards

क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार के होते हैं –

  • सामान्य क्रेडिट – General credit
  • कार्डफीचर्ड क्रेडिट – CardFeatured Credit
  • कार्डबिजिनेस क्रेडिट – CardBusiness Credit
  • कार्डस्पेशल क्रेडिट – CardSpecial Credit

कार्ड क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर – Difference between credit card and debit card

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (debit card) के बीच काफी अंतर है जैसे – डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सीधा बैंक अकाउंट के पैसे से होता है। वहीं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बैंक से उधर के तौर पर होता है। इस में खरीदारी या सेवा का लिमिट होता है। Credit card सीमा से खर्च किया गया पैसा एक सीमा के बाद इस का ब्याज देना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे – Benefits of Credit Card

क्रेडिट कार्ड से आप बैंक बैलेंस की स्थिति में ही पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जैसे – किसी वस्तु का खरीदारी की सेवा लेना, एटीएम से पैसा निकाला आदि। लेकिन यह तभी संभव है जब आप के बैक खाते में पैसा हो। Credit card के माध्यम से ब्याज मुक्त क्रेडिट का भी फायदा आप उठा सकते हैं। इसके साथ ही आप कई कैशबैक और डिस्‍काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान -Disadvantages of Credit Card

क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप अपने बैंक के द्वारा ब्याज शुल्क भर कर इसका उपयोग कर सकते है। डेबिट कार्ड के साथ ऐसी बाध्यता नहीं होती। और Credit Card में इस का बाध्यता होता है। क्यों की Credit Card बैंक से कोई उधार नहीं ली जाती है।

Credit Card लेने के बाद पेमेंट की आखिरी तारीख को याद रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और आपकी गिनती डिफॉल्टर (defaulter) के रूप में हो सकती है।

ऐसे में Credit Card आपको कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है और इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी काफी प्रभावित होता है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए आपको करीब 60 दिन का समय मिलता है।

FAQ

Q. Credit Card के क्या क्या फायदे हैं?

A. 45 दिनों तक का क्रेडिट-फ्री पीरियड मिलेगा

Q. क्रेडिट कार्ड से क्या नुकसान है?

A. क्रेडिट कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण नुकसान ‘न्यूनतम देय राशि सुविधा’ का दुरुपयोग है। कई क्रेडिट कार्ड धारकों को यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया जाता है

Q. क्रेडिट कार्ड का पैसा कितने दिन में जमा करना होता है?

A. क्रेडिट कार्ड बिलिंग चक्र 27 से 31 दिनों तक भिन्न हो सकता है, जो कार्ड के प्रकार और जारीकर्ता पर निर्भर करता है।

Leave a comment