कानपुर देहातः रूरा थाने में तैनात दारोगा यशपाल सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसने मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगाने के नाम पर महिला से 20 हजार रुपये मांगे थे। उसके विरुद्ध अकबरपुर थाने लाकर भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दारोगा को निलंबित भी कर दिया है।एटा जिले के जैथरा थाने के टीकाथर गांव निवासी दारोगा यशपाल सिंह की दो माह पहले रूरा थाने में तैनाती हुई थी।
करीब एक माह पूर्व रूरा के अंदाया निवासी सरिता से मारपीट की घटना हुई थी। उसमें महिला का हाथ टूट गया था। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और दारोगा यशपाल सिंह को विवेचना दी गई थी। वह महिला से चार्जशीट लगाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। बातचीत के कई दौर के बाद 10 हजार रुपये में मामला तय हुआ था। उन्होंने एंटी करप्शन टीम कानपुर से संपर्क किया और पूरा मामला बताया। बुधवार शाम को सरिता देवी 10 हजार रुपये लेकर रूरा थाना में दारोगा के आवास परिसर में आईं।
जैसे ही दारोगा यशपाल ने रुपये पकड़े वैसे ही एंटी करप्शन टीम प्रभारी अर्चना शुक्ला, मृत्युंजय, जटाशंकर व अन्य ने उन्हें पकड़ लिया। टीम दारोगा को अकबरपुर थाने ले आई, जहां उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।