कानपुर : घर से सामान लेने दुकान जा रही युवती को क्षेत्र के दो भाइयों ने रोक लिया और उससे अश्लीलता करने लगे। आवाज सुन उसकी मां बचाने पहुंची तो आरोपितों के दो अन्य साथी भी आ धमके और मां-बेटी को बीच सड़क गिराकर पीटा। पीड़िता के पिता ने आरोपितों के खिलाफ जूही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।जूही थाना क्षेत्र निवासी फैक्ट्रीकर्मी के मुताबिक, शुक्रवार रात कुछ सामान लेने बेटी कुछ दूरी पर दुकान जा रही थी।
रास्ते में क्षेत्र में रहने वाले सूरज और उसके भाई बठवन ने रोक लिया। दोनों उस पर टिप्पणी कर अश्लील हरकतें करने लगे। शोर मचते ही पत्नी बेटी को बचाने के पहुंची। इस पर दोनों भाई और उसके दो साथियों ने मिलकर बेटी व पत्नी को गिराकर पीटा। थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।