प्रयागराज : सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत किसानों का विवरण तैयार कर डिजिटली संरक्षित किया जाना है। इसमें किसानों का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाला गाटा, आधार नंबर व आधार से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानों को एक Digital पहचान पत्र मिलेगा।
यह कार्य अभियान के रूप में सभी जनसेवा केंद्रों, चिह्नित सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा सकता है। किसान स्वयं भी एप डाउनलोड कर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर व खतौनी की आवश्यकता होगी।