गोरखपुर : कृषि विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को खाद की कालाबाजारी करने वाली तीन टुकानों को निलंबित कर दिया। औचक निरीक्षण के दौरान इन दुकानों के स्टाक में अनियमितता मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दुकान मालिकों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खोराबार ब्लाक के मोतीराम अड्डा में स्थित मेसर्स न्यू मद्धेशिया खाद भंडार, खजनी ब्लाक के डुमरैला में स्थित मेसर्स जय मां समय ट्रेडर्स और बेलघाट ब्लाक के कुई बाजार स्थित मेसर्स श्याम खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित किया गया है। काफी दिनों से इनकी शिकायते मिल रही थी। जांच के दौरान इनके यहां पीओएस मशीन से स्टाक का मिलान किया गया। जिसमें भारी अनियमितता मिली।
पूछताछ के दौरान दुकान मालिकों ने कोई जबाब नहीं दिया। उन्हें तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। तय समय पर जबाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।