प्रेमिका की शादी तय होने पर पागल हुआ सिरफिरा आशिक, गुस्से में पहुंचा घर और कई लोगों को किया लहूलुहान..घटना में 7..

By Arun Kumar

Published on:

यूपी, सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सनकी आशिक ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने की वजह से उसके परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला करके उन्हें घायल कर दिया। आरोपी युवक द्वारा किए गए हमले में कुल 7 लोग घायल हो गए हैं।

देवबंद थाना क्षेत्र क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा चाकू से हमला कर परिवार के सात लोगों को घायल कर दिए जाने के बाद परिवार में कोहराम मचा था। घर में जगह-जगह खून के छींटें थे। घायल अवस्था में कोई जमीन पर तो कोई बिस्तर पर पड़ा था। ग्रामीण समझ नहीं पा रहे थे कि यह सब क्या और क्यों हुआ?

शोर-शराबे की आवाज सुन पड़ोसी

जब युवक ने पीड़ित परिवार पर चाकू से हमला किया तो उसके बाद परिवार के लोगों के शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ पीड़ित परिवार के घर जमा हो गई। लोगों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया और अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घर के भीतर का नजारा देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई।

किसी की गर्दन पर चाकू का वार था तो किसी के पेट पर या फिर किसी की पीठ पर। घर में जगह-जगह खून पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने घायलों को संभालते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने काफी देर तक आरोपित की तलाश भी की, लेकिन वह पकड़ से दूर जा चुका था।

चीख पुकार का आलम

परिवार के लोगों की चीख पुकार का आलम यह था कि उनके करहाने की आवाज दूर-दूर तक जा रही थी। इसके बाद जब घायलों को सरकारी। अस्पताल में भर्ती कर दिया गया तो वहां भी परिवार के जान पहचान वाले लोगों और ग्रामीणों का ताता लगा रहा।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment