डा. इरशाद अहमद – Dr. Irshad Ahamad

By Arun Kumar

Updated on:

Advertisements

डा. इरशाद अहमद Dr. Irshad Ahamad

जीवन परिचय

सफेद दाग स्पेशलिस्ट (Vitiligo Specialist) डा. इरशाद अहमद (Dr. Irshad Ahamad ) एक सामान्य परिवार से हैं। इनका जीवन बड़ा ही संघर्ष मय रहा। बचपन से मां का सपना था की इरशाद डॉक्टर बने, इस सपने को पिता मंजूर अहमद के कठिन परिश्रम ने पुत्र के हौसलों को उड़ान देकर पंख लगा दिया। इस का जन्म नंदानगर कुडाघाट में हुआ हैं। जो की गोरखपुर में पड़ता है। अहमद बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। ये बचपन से ही समाजसेवा में रुचि रखते हैं।

संक्षिप्त परिचय

नाम डा. इरशाद अहमद
जन्म8 अक्टूबर 1977
जन्म स्थानएयर फोर्स, नंदानगर, कुडाघाट, गोरखपुर
पिता मंजूर अहमद
मातानूर जहां खातून
शिक्षा(B.A.M.S., D.D.M.) सफेद दाग स्पेशलिस्ट (Vitiligo Specialist)
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाचिकित्सा तथा समाजसेवा

सफेद दाग स्पेशलिस्ट (Vitiligo Specialist) डॉ. इरशाद अहमद अपने कोशल के जरिए सफल इलाज तथा निशुल्क शिविर के जरिए लगातार सेवा कर रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान

डॉ. इरशाद अहमद उत्तर प्रदेश के एक प्रसिद्ध चरक सफेद दाग विशेषज्ञ हैं और वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र विशेष योगदान दे रहे है।

पिछले करीब 20 वर्षों से डॉ. इरशाद अहमद चरक सफेद दाग के इलाज कर सेवाए दे रहे हैं। डॉ. इरशाद अहमद ने BAMS की डिग्री वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश व DDM की डिग्री कोलकाता से हासिल किया।

चरक सफेद दाग Charak Saphed Dag (charak vitiligo)

अगर आप का सफेद दाग ज्यादा फैला हुआ नहीं है तो एडवांस टेक्निक (आकुपंचर) मशीन के द्वारा मात्र एक से दो सप्ताह के अंदर अपने सफेद दाग से छुटकारा पाना चाहते है तो आज ही ल्यूको क्लिनिक पर संपर्क करें। चरक सफेद दाग का नया रिसर्च व नई दवाओं द्वारा इलाज…..

डॉ. इरशाद अहमद बताते हैं की अगर आप का सफेद दाग ज्यादा फैला है तो (नवीनतम दवाओं) द्वारा कुछ ही माह में अपने रोग से छुटकारा पाये।

हमारी संस्था ल्यूको क्लीनिक (Leuco clinic ) उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिले में चल रहे हैं

ल्यूको क्लीनिक (Leuco clinic) द्वारा यहां करा सकते हैं अपना बेहतर इलाज…

Adress – Leuco Clinic

उत्तर प्रदेश

आजमगढ

आजमगढ मे हाफिजपुर चौक से 100 कदम पूरब बैठौली रोड पर दिन. बुधवार समय 10 से 02 बजे तक

संत कबीर नगर

खलिलाबाद मे मेहदावल रोड पर जिला अस्पताल से 400 कदम उत्तर इन्डियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने दिन. रविवार

नौतनवा

नौतनवा में ठुठीबारी रोड पर नवीन मंडी के सामने, बिन्द्रा फार्मसी पर

दिन– प्रत्येक गुरुवार, समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

बिहार

मोतिहारी

मोतिहारी मे बड़ा बरियारपूर मदरसा के पास

दिन- मंगलवार समय 10 से 02 बजे तक

गोपालगंज

गोपालगंज मे जंगलिया मोहल्ला नूर मेडिकल के पास

दिन- शनिवार समय 10 से 02 बजे तक

अन्य किसी जानकारी के लिए संपर्क करे – 9451211001

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment