प्रयागराज : महाकुंभ की तैयारी के बीच एक अद्वितीय घटना ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। प्रयागराज की युवा सनातनी अनामिका शर्मा ने बैंकाक के आसमान में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। उन्होंने आठ जनवरी को महाकुंभ का आधिकारिक झंडा लहराते हुए दुनिया को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। आसमान से नीचे आते हुए उन्होंने जय श्रीराम और जय प्रयागराज का उद्घोष किया। अनामिका की इस छलांग ने विश्व के कोने-कोने में बसे भारतीयों का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया।
राम मंदिर उद्घाटन पर भी “जय श्रीराम”
इससे पहले अनामिका ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर “जय श्रीराम” के नारों के साथ बैंकाक में ही 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। भारतीय सरोकार टीम से फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं।
अनामिका ने कहा
अनामिका ने कहा कि महाकुंभ तो विश्व का सबसे बड़ा मानव कल्याण का आयोजन है। हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है तब भारत के सभी प्राणी सर्वश्रेष्ठ योगदान करते हैं। मैं तो फिर भी गर्व से कहती हूं कि मैं भारत की बेटी हूं।
गंगा जमुना सरस्वती के संगम में
अनामिका ने बताया कि महाकुंभ की समाप्ति के बाद महिला सशक्तिकरण के लिए वह गंगा जमुना सरस्वती के संगम में पानी पर आठ मार्च से पहले लैंडिंग करेंगी। पिता पूर्व वायु सैनिक अजय कुमार शर्मा ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।