नवागत एसपी ने बस्ती पदभार: बोले- पुलिस और समाज की दूरी खत्म करना पहल, अपराध, महिलाओं सुरक्षा…

By Arun Kumar

Updated on:

Advertisements

बस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक आइपीएस अभिनंदन (IPS Abhinnadan) ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला उत्पीड़न के खिलाफ होगी। गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की स्वच्छ छवि प्रस्तुत करना भी उनकी प्राथमिकता है।

2014 बैच के आइपीएस अधिकारी

जिले के 85वें पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने वाले अभिनंदन 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं पद ग्रहण करते ही जनपद में अपराध की स्थिति और अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई के रिकार्ड तलब किए।

बातचीत करते हुए उन्होंने कहा

पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कानून- व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए संगठित गिरोहों व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और जनता में अच्छा व्यवहार

जनपद पुलिस आम जनता से अच्छा व्यवहार करें। शहर व सड़कों पर पुलिस दिखे। रात्रि गश्त नियमित रूप से होती रहे। हर एक शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया जाए। मौके पर जाकर जांच करें और संतोषजनक कार्रवाई करें। नवागत एसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिला उत्पीड़न के विरुद्ध होगी। जिले में पुलिस की स्वच्छ छवि प्रस्तुत करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।

नवागत एसपी

बस्ती में तैनाती से पूर्व जनपद मिर्जापुर में बतौर एसपी तैनात रहे। जनपद कौशांबी और बांदा में लंबी अवधि तक एसपी के पद पर तैनात रहे। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में सीओ टूनीज व बरेली में एसपी सिटी के पद पर सेवा दे चुके हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था बरकरार रखने व अपराधियों पर कार्रवाई पर जोर दिया। कहा कि थाना स्तर पर भी जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

स्पीड रडार, वाहनों का ई-चालान

अधिक से अधिक लोगों की सुने, दोनों पक्षों की बात जाने, उसके बाद उसका समाधान करें। शराब तस्करी व अन्य पदार्थों तस्करी मादक की के अपराध बंद होने चाहिए। जनपद की सीमा की नाकेबंदी के लिए बार्डर पर सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे। हाईवे पर जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे। स्पीड रडार से सीमा से अधिक रफ्तार वाले वाहनों का ई-चालान किया जाएगा।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment