बस्ती। जिले के कप्तानगंज पुलिस द्वारा अपहृता के मामले में सोमवार को किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आप को बता दे जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजनों द्वारा पुलिस से अमन कुमार पुत्र रामदेव निवासी तेलियाडीह पर नाबालिग लड़की की अपहृता के मामले में शिकायत किया था। मामले में पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर आरोप को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज, सत्येंद्र कुमार यादव, निशा आदि रही।