यूपी के बस्ती में हाईकोर्ट क्लर्क की परीक्षा के दौरान पुलिस ने पेपर दे रहे एक कैंडिडेट को पकड़ा है जो दूसरे का पेपर दे रहा था। आइए जानते हैं पूरा
बस्ती। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा के दौरान रविवार को बस्ती में एक मुन्ना भाई पकड़ा गए हैं। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट स्टाफ सलेक्शन (High Court Staff Selection) की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देते एक युवक पकड़ा गया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। रविवार को दूसरी पाली में सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित परीक्षा में अयोध्या सिंह की जगह एक युवक परीक्षा देता पकड़ा गया।
परीक्षा के नोडल अधिकारी
परीक्षा के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई के लिए पुलिस को केंद्र पर तैनात स्टाफ ने तहरीर दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट स्टाफ सलेक्शन की परीक्षा जिले में 17 केंद्रों पर आयोजित हुई।
दो दिन शनिवार व रविवार को परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दिन में तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक परीक्षा हुई।रविवार को पहली पाली में 560 लोगों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 506 ने ही परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 8931 के सापेक्ष 8120 ने परीक्षा दी। वहीं 811 अनुपस्थित रहे।
सीओ सिटी ने बताया
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा देते जिस युवक को पकड़ा गया है, उसकी पहचान फिरोजाबाद निवासी अजय यादव के रूप में हुई है। अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।